कोरोना से युद्ध में पंक्चर हुए नीतीश सरकार

0
715
laluu

बोले राजद सुप्रीमो लालू यादव
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बुधवार को रांची के रिम्स से टिव्ट कर नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, कोरोना काल में एक गरीब कराह रहे और बिहार सरकार कुछ नही कर रही है, कोरोना से युद्व लड़ने में नीतीश सरकार पंक्चर हो गए है, सरकार के चारो टायर से हवा निकल गई, एक तरफ लाॅक के कारण राज्य के हजारो गरीबो के धंधे चैपट हो गए, भूख से तरप रहे है और सरकार कहती है कि उन्हें खाने के लिए राशन दे रहे है, लाखो लोगो का राशन अभी तक नही तैयार हुए है तो अनाज और पैसा कहा से मिलेगा। एक सवाल पर लालू यादव ने कहा, नीतीश सरकार सिर्फ झूठ बोलती है, अभी भी बिहार के हजारों श्रमिक बाहर फंसे है, लेकिन उन्हें अभी तक नही लाया गया। राजद सुप्रीमो के बयान का पक्ष लेते हुए राजद नेता रजनीकांत यादव ने कहा, मार्च बजट के दौरान सदन में शिक्षा मंत्री ने वित रहित कर्मियो का अनुदान माह के अंत तक भेज देने का एलान तो कर दिए, लेकिन इस संकट में भी वित रहित कर्मियो को कुछ नही मिला। एक तो उन्हें वेतन नही मिलते है और खाने के लिए एक मात्र सहारा अनुदान है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here