कोरोना के खिलाफ शुरु हुए टीकाकरण

0
612
coronavaccin

देश में कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में कोरोना के टीकाकरण का शुभारंभ हुआ। आईजीआईएमएस में शनिवार को 11 बजे संस्थान के सफाई कर्मी रामबाबू को पहला टीका मुख्यमंत्री की उपस्थिति में दिया गया। इसके बाद टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया है। दूसरा टीका एम्बुलेंस चालक अमित कुमार को दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में टीकाकरण की पूरी तैयारी है। वहीं सुपौल जिले के सदर अस्पताल में डॉ. विनय कुमार को सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर कोराना वैक्सीन की पहली डोज दी गई। राज्य में पहले दिन 30 हजार रजिस्टर्ड लोगों को टीका दिया जाएगा। कोरोना टीकाकरण कार्य सबसे निचले स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ऊपरी स्तर पर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और पटना एम्स में होगा। किशनगंज, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, पोठिया में कोविड 19 टीकाकरण कार्य शुरू हुआ। पहले दिन एक सौ फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कर्मी को टीकाकरण से जुड़ी सूची में शामिल किया गया है। बहादुरगंज में कोविड 19 का पहला टीका स्वस्थ्यकर्मी संतोष झा को लगाया गया।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here