केंद्र के अपील को ठेंगा दिखा रहे लोग

0
696
corona

देश में 877 लोग कोरोना पाॅजिटिव
लाॅक डाउन के बाद भी देश में कोराना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है, हालांकि मरने वालो की संख्या 20 तक पहुंच गयी है, लेकिन कोरोना पाॅजिटिवो की संख्या में रोज इजाफा हो रहे है, शुक्रवार तक जो कोरोना मरीजो के आंकड़े 700 के पास थे, अचानक उसमंें शनिवार को 177 की बृद्वि हो गयी, अभी कुल 877 लोग जांच के बाद पाॅजिटिव पाए गए है, वही कोरोना से ग्रसित 79 लोग ठीक भी हुए है, बिहार में फिलहाल 9 का आंकड़़ा है, जिसमें एक मो0 शैफ की मौत हो चुकी है, झारखंड में एक भी केस पाॅजिटिव उजागर नही हुए है, लेकिन वहा लाॅक डाउन पुरे सख्ती से लागू किए गए है, लेकिन बिहार के अधिकांश यथा मुजपफरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, मोतिहारी, बेतिया, और पटना में लाॅक डाउन की धज्जिया उड़ रही है, लोग लॅाक डाउन को ठेंगा दिखाते हुए दिन भर सड़को पे दौड़ रहे है, बाईक और बड़े-बड़े गाड़िया भी सड़को पे दौर रही है, पुरे दुनिया में कोराना का कहर जारी है, लेकिन सुधरने का नाम नही ले रहे है, पुरे दुनिया में 27 हजार से अधिक लोग काल कलवित हो गए है, इस रोग से सिर्फ अमेरिका में 1700 लोगो की मौत हो चुकी है और कई लाइन में खड़े है, इटली में तो रिकार्ड टूट गए, अभी तक 8 हजार से अधिक लोग काल के जबड़े में समा गए है, और अमेरिका में कोरोना से एक लाख से अधिक लोग अब भी ग्रसित है, केरल में 186 लोग कोराना के पाॅजेटिव पाए गए है, मुंबई में फिर 5 नए केस सामने आए है, गुजरात में 3, जम्मु-काश्मीर में एक-एक और चंडीगढ़ में एक की मौत हो चुकी है।

INAD1

सड़को पे निकले तो बरसेगी लाठिया
94 पर एफआईआर, 50 धराए
पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर बिहार पुलिस भी कानून तोड़ने वालो के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है, मुजपफरपुर, दरभंगा, पटना और हाजीपुर में पुलिस ने आदेश का उल्लंधन कर सड़को पर चल रहे लोगो को खदेड़ कर पीटा। पुलिस ने कई लोगो की बाईक भसी जब्त की है, उनसे जुर्माना भी वसूला गया है। शनिवार को कई जिले के पुलिस अधिकारियों ने ऐसे करीब 50 अधिक लोगो को हिरासत में लिए है, पुलिस मुख्यालय सूत्रो का कहना है कि कुल 94 लोगो के खिलाफ एफआईआर किए गए है, सूत्रो की माने तो निदेश के आलोक में कई वाहन मालिको पर जुर्माना भी लगाए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here