कन्नूर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 13 की मौत

0
321
bpin

हेलिकॉप्‍टर में थे सवार सीडीएस विपिन रावत

INAD1

बुधवार का दिन देश के लिए दुर्भाग्‍यपूण रहा, सुबह नौ बजे दिल्‍ली से वायुसेना का एक हेलिकॉप्‍टर एम-आई 17 एस सीडीएस विपिन रावत समेत सेना के कई बडे अफसरों को लेकर तमिलनाडु के कुन्‍नुर के लिए चला तो जरूर लेकिन बीच में ही क्रैश कर गया, हेलिकॉप्‍ट पर सीडीएस विपिन रावत, उनकी पत्‍नी मधुलिका समेत सेना के 14 बडे अफसर सवार थे, सूत्रो के अनुसार, सीडीएस फिलहाल सेना के अस्‍पताल में भर्ती है, लेकिन वहा से 13 शव बरामद किए गए है, देश के रक्षा मंत्री इस घटना पर पुरी नजर रखे हुए है, उन्‍होंने हादसे की सूचना प्रधानमंत्री को दे दी है, पीएम ने हादसे पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है, रक्षा मंत्री के निर्देश पर वायुसेना प्रमुख  घटना स्‍थल कबी ओर रवाना हो चुके है, और इधर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस के घर पहुंचे और उनके परिवार के सदस्‍यो से मिले, देश के सेना प्रमुख भी सीडीएस के घर गए और परिवार के लोगो से मिले, सूत्रो की माने तो हेलिकॉप्‍टर के ब्‍लैक बॉक्‍स में आ‍खरि बातचीत दर्ज होगी, इसी से घटना का रहस्‍य खुल सकता है । हादसे की शिकार हुए हेलि कॉप्‍टर रूस निर्मित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here