कांग्रेस नेता कन्‍हैया ने आरजेडी पर जमकर साधा निशाना

0
231
kanhaiya

तो तेज ने कन्‍हैया को टेकडे गैंग का लीडर कहा

INAD1

बिहार में कांगेस और आरजेडी का गठबंधन टूटने के बाद दोनो के बीच जुवानी जंग पवान चढ गए है, महागठबंधन से अलग होने के बाद राजद और कांग्रेस अब एक दूसरे पर वार करने का कोई मौका नहीं गंवाना चाह रहे हैं। शुक्रवार को पटना पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने राजद पर जमकर निशाना साधा तो वहीं अब बारी लालू परिवार की थी, जिसकी कमान खुद तेज प्रताप ने संभालते हुए कन्हैया कुमार को आड़े हाथ लिया है। तेज प्रताप ने कन्हैया कुमार को गैंग वाला (टुकड़े-टुकड़े गैंग) बताया है।  शनिवार को तेज प्रताप ने ट्वीट कर कन्हैया कुमार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अक्कड़ बक्कड़ कुछ बोलते जा रहे हो,  गैंग वाले हो, अब नेता बनने का शौक पाले हो, लेकिन याद रखो कि अगर लालू जी न होते तो शायद तुम भी न होते। तेज प्रताप ने अपने ट्वीट कर यह साफ जाहिर कर दिया है कि भले ही राजद और तेजस्वी यादव से उनकी दूरियां बढ़ गई हैं, लेकिन अब भी वह अपने पिता या पार्टी के खिलाफ बाहरी लोगों द्वारा कुछ भी सुनना पसंद नहीं करते  है । वही आरजेडी के अधिवक्‍ता प्रकोष्‍ठ के प्रदेश महासचिव सह वरीय अधिवक्‍ता रजनीकांत यादव ने कहा, कन्‍हैया कुमार की कोई पहचान बिहार में न‍ही है, लोकसभा चुनाव में ही उनको अपनी औकात का पता चल गया होगा, वही छात्र राजनीति से ही चर्चा में आए कन्हैया कुमार ने कहा है कि इस समय देश में दो ही ध्रुव हैं, या तो कांग्रेस या भाजपा। राजद का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस के साथ नहीं रहने वाले लोग बताएं कि वे किसके साथ हैं। कन्हैया ने राजद प्रवक्ता मनोज झा का नाम लिए बगैर कहा कि एक पढ़े-लिखे प्रवक्ता लठैत की भाषा बोल रहे हैं। उन्हें बताना चाहिए कि कांग्रेस छोड़कर क्या कोई ऐसा दल है जिसने भाजपा को गले नहीं लगाया हो। स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वाले जान लें कि 40 लोकसभा सीट में से एक सीट विपक्ष ने जीती और वह कांग्रेस की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here