कर्मचारी संध नही होने देगा विवि में सिंडिकेट बैठक

0
199
brabu

नए साल में 5 को होना है बैठक

INAD1

बीआरए बिहार विश्‍वविधालय प्रशासन से कर्मचारी संध आर-पार की लडाई लडने का एलान किया है, विवि प्रशासन ने 5 जनवरी को सिंडिकेट की बैठक रखा है, जिसे विवि कर्मचारी संघ नहीं होने देने का एलान किया है । मार्च 2021 में सहमति बनने के बाद भी विभिन्न प्रस्ताव लागू नहीं करने पर विवि कर्मचारी संघ का आक्रोश फूट पड़ा है। रविवार को आयोजित विवि कर्मचारी संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया। संघ की ओर से आयोजित बैठक में सदस्यों ने कहा कि सीनेट सिंडिकेट का चुनाव 2012 में हुआ था, जबकि इसका कार्यकाल तीन साल का ही होता है। आज तक चुनाव नहीं कराना जनतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना है। इसके साथ ही नामांकन में ली गई राशि का 50 फीसदी अर्थात 300 रुपया प्रति छात्र कॉलेज को लौटाने पर सहमति बनी थी। कॉलेज के कुल आंतरिक आय के 70 फीसदी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतनमद में खर्च करने संबंधी राज्य आदेश को सख्ती से लागू करवाया जाए। इन सभी प्रस्तावों पर संघ और विवि पदाधिकारियों की वार्ता के बाद सहमति बनी थी, मगर आज तक यह लटका ही हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here