कटिहार में पकड़े गए 5 विदेशी नागरिक

0
644
katihar

सभी रहते थे भाड़े के एक मकान मे
बिहार में फर्जी अधार कार्ड पर कई विदेशी नागरिक रह रहे है, जो सूद खोरी के धंधे में संलग्न है, यह खुलासा खुफिया तंत्र के अधिकारियों के रिपोर्ट से हुई है, खुफिया इनपुट के आलोक में बुधवार की अहले सुबह कटिहार के पुलिस अधिकारियों ने चैधरी महल्ले के एक घर पे छापेमारी कर 5 विदेशी नागरिको को हिरासत में लिया है, उनके पास से भारत में बने अधार कार्ड बरामद हुई है, अधिकारियों की माने तो पकड़े गए सभी पाक औैर अफगानिस्तान केे नागरिक है, और ये लोग वहा एक भाड़े के मकान में रह रहे है, सभी के पास से 5 लाख से अधिक भारतीय मुद्रा बरामद हुई है। सूत्रो की माने तो पकड़े गए सभी विदेशी देश विरोधी है, और सूद व्याज का काम करते है, फिलहाल कटिहार पुलिस पकड़े गए विदेशी लोगो के खिलाफ कुछ बोलने से परहेज कर रहे है, लेकिन यहा एक सवाल उठता हैे कि 5 विदेशियों के पास अधार कार्ड आए कहा से। सूत्रो की माने तो उसमें से कुछ के पास अफगान के पासपोर्ट भी मिले है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here