कंपनी चलाएगी बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान

0
239
bijli_chori

अभियान की शुरूआत होगी 15 नवंबर से

INAD1

बिजली चोरों के खिलाफ कंपनी विशेष जांच अभियान चलाएगी। आगामी 15 नवम्बर से डेढ़ महीने तक जांच अभियान चलाया जाएगा। जांच के दौरान अगर गड़बड़ी पाई जाएगी तो न केवल जुर्माना होगा बल्कि बिजली भी काट दी जाएगी। जांच अभियान में पुलिस की भी सहायता ली जाएगी। सीएमडी संजीव हंस ने इस बाबत पहले ही बिहार पुलिस को चिट्ठी लिखी थी। अब साउथ बिहार के एमडी संजीवन सिन्हा ने बिजली इंजीनियरों को आवश्यक निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि जांच के दौरान उपभोक्ताओं के परिसर में लगे सर्विस वायर, मीटर, बिलिंग व इसके बिल के ससमय भुगतान की सघन जांच की जाए। संबंधित विद्युत कार्यपालक अभियंता पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रतिदिन क्षेत्र आवंटन करेंगे। जांच में मीटर की सील टूटी हुई, टेंपरिंग या बाइपास पाए जाने पर तत्काल एफआइआर दर्ज कराया जाएगा। बकाएदार उपभोक्ता का मौके पर ही बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। परिसर में लगा सर्विस वायर अगर मीटर की तरफ से क्षतिग्रस्त होगा तो उसे खोल कर उस तरफ का संयोजन पोल के वायर से किया जाएगा ताकि बिजली चोरी न हो। इस जांच के दौरान खराब मीटर को भी बदला जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here