ऑडिट के बाद आंकडे में जोडे गए और 4 हजार मौत

0
439
lalu

राजद सुप्रीमो ने कहा फर्ज भूल गए सीएम

INAD1

बिहार सरकार ने ऑडिट के बाद लगभग चार हजार कोरोना से हुई और मौतो को अपने रिकॉर्ड में शामिल किया है। इसने विपक्ष को बैठे बिठाए सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ट्वीट के जरिए वार करते हुए कहा है कि नीतीश अपना फर्ज भुला बैठे हैं। लालू ने ट्वीट कर कहा, ‘बन आंकड़ों का दर्जी, घटा-बढ़ा दिया मनमर्जी, फर्ज भुला नीतीश बने फर्जी, अपार हुई जगहंसाई, फिर भी शर्म ना आई।’ इससे पहले लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर हमला बोला था। आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश सरकार ही फर्जी है तो आंकड़े भी तो फर्जी होंगे। चुनाव में सीट 50 से कम, लेकिन बन गए सीएम । वही दूसरी ओर आरजेडी के वरिष्‍ठ नेता सह अधिवक्‍ता रजनीकांत यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जन्‍म दिन का एडभांस बधाई देते हुए कहा, जो राजद सुप्रीमो ने कहा, वह बिल्‍कुल सत्‍य है, नीतीश सरकार बिजेपी के वैशाखी पर टिका है,  बिजेपी वाले जो कहते है वही सीएम करते है । मौत के फर्जी आंकडेे जो बिहार के लाेगो के समक्ष पेश किए गए है, वह सही बात नही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here