आरजेडी सत्ता में आयी तोे नौकरियों में आरक्षण

0
807
teja

बोल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने पटना में शनिवार कोे घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा, आरजेडी सत्ता में आयी तो सरकार नौकरियो में बिहार के लोगो कोे सरकारी नौकरियोे में 85 फिसद आरक्षण देगी। मै ठेठ बिहारी हूं, जो वादे करते है, उसेे निभाना जानते है, और सरकार बनी तो गांव और शहर के साथ कोई भेेदभाव नही होगा। गांवोे को स्मार्ट बनाएंगे, और सीसीटीवी की सुविधा भी देगे। बिहार में जो संविदा पर नियुक्त की व्यवस्था उसे खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, नियोजित शिक्षको को समान काम और समान वेतन दिए जाएंगे। बिहार में फिर पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे। बेरोजगारी के कारण बिहार से 40 लाख से ज्यादा लोग पलायन कर गए थे, लाॅक डाउन के समय सभी लौटकर बिहार तो आए, लेकिन उन्हें काम नही दिया गया, फिर सभी आए श्रमिक पलायन कर गए। बिहार के लाखो युवक बेरोजगार बैठे है, सत्ता में आए तो ऐसे युवको को प्रत्येक माह 1500 बेरोजगारी भत्ता देंगे। तेजस्वी के इस घोषणा के बाद आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनी कांत यादव ने कहा, वे जो कहते है, उसेे पुरा करके दिखाते है, और एनडीए सरकार की तरह झूठी धोषणाएं नही करते है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here