आरजेडी को विकास से कोई मतलब नही

0
413
gri

बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा, आरजेडी को कभी विकास से कोई वास्ता नही रहा, उन्होंने बेगूसराय में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि राजद के लोगों को विकास की बात कहने का भी हक नहीं है। बिहार में राजद के शासन में कहीं विकास तो दिखा ही नहीं। उन्होंने कहा कि राजद के एजेंडे में ही विकास नहीं था। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद के शासन में कभी एक मेगावाट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ, जबकि नीतीश सरकार में लोगों को हर दिन 24 घंटे बिजली मिल रही है। एनडीए सरकार में हो रहे इस विकास को तेजस्वी यादव देख नहीं पा रहे हैं। बता दें कि तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा बजट सत्र से पहले और सत्र के दौरान नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। विदित हो कि कुछ दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने बिहार में नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ नीतीश सरकार पर हमला बोला था। तेजस्वी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि- काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती। नौकरी के नाम पर एक काठ की हांडी केंद्र सरकार ने चढ़ाई थी, 2 करोड़ नौकरी प्रति वर्ष वाली, तब से नौकरी के नाम पर वे पकौड़ा तलना ही सुझा पाए। अब दूसरी 20 लाख नौकरी वाली हांडी बिहार सरकार ने चढ़ाई है जिसके बाद से नौकरी शब्द इनके शब्दकोश से गायब है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here