आरजेडी को एक और बड़ा झटका, विधायक अशोक का इस्तीफा

0
747
jdu

समर्थको के साथ शामिल हुए जेडीयू में
चुनाव आयोग ने अभी चुनाव का कोई एलान नही किया है, लेकिन बिहार में चुनाव से पूर्व सेंधमारी का सियासत शुरु हो गए है, जेडीयू ने रविवार को आरजेडी के तीन विकेट गिरा दिए, तो वही आरजेडी ने जेडीयू के बड़े विकेट श्याम रजक को गिरा दिया, पूर्व मंत्री श्याम रजक सोमवार को आरजेडी में शामिल हो गए है, विदित हो कि श्याम रजक बिहार मंत्रीपरिषद में वरिष्ठ मंत्री थे। वही दूसरी ओर आरजेडी से निष्कासित हुए तीन विधायको में से दो महेश्वर यादव और प्रेमा चैधरी तो जेडीयू में जाने का एलान कर दिए, लेकिन उसमें से एक केवटी के विधायक फराज फातमी ने फिलहाल जेडीयू में शामिल होने से इंकार कर दिया है, आरजेडी ने अभी तीन विधायको के जाने का गम भूला भी नही पाया था कि आरजेडी का एक और विधायक अशोक कुशवाहा अपने समर्थको के साथ जेडीयू में चले गए, जिससे आरजेडी को एक और बड़ा झटका लगा, अशोक कुशवाहा आरजेडी के सासाराम से विधायक है, उन्होेंने पत्रकारों से कहा, दल के अंदर अराजकता है, वहा वही होता जो लालू जी चाहते है, ऐसी हालत में उस दल में रहना आम अवाम् के साथ धोखा होता।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here