अमित शाह आए नही और भड़क गए तेजस्वी

0
661
tejwavii-y

बोले 9 को होगा अधिकार दिवस
चार महीने बाद बिहार में विधान सभा चुनाव का चुनाव होना है, हालांकि निर्वाचन आयोग ने अभी चुनाव कराने की कोई संकेत तो नही दिए है, लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पटना आगमन की सूचना पर भड़क गए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव। अमित शाह का 9 जून को पटना पटना आने का कार्यक्रम है और वे उस दिन एक वर्जुअल रैली को संबोधित करेंगे। और उनके बाद देश के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार आएंगे। आरजेडी सह विधान सभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, एक तरफ देश के लोग कोरोना से परेशान है और बीजेपी वाले चुनाव के प्रचार में पटना पहुंच रहे है, उस दिन आरजेडी गरीब अधिकार दिवस मनाएगी। कोरोना के कारण देश की अर्थव्यवस्था चैपट है और बीजेपी वाले निकल पड़े है चुनाव प्रचार में। 9 जून को गरीब थाली-कटोरा लेकर सड़को पर निकलेंगे। केंद्र सरकार गरीबो को रोजगार देने के बदले रैली निकाल रही है। अभी सरकार को लाॅक में भूखे मर रहे गरीब और मजदूरो की चिंता होनी चाहिए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here