अपराधी मंदिर में बैठ जाए तो संत नही हो जाएगा

0
209
rajiv-pratap-rudi

छपरा के सांसद रुढ़ी ने तोड़ी चुप्पी
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एम्बुलेंस मामले में खुद पर लग रहे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए पहली बार सफाई दी है. उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए जाप अध्यक्ष पप्पू यादव पर निशाना साधा. रूडी ने कहा कि कॉलेज के समय से मैं राजनीति में हूं और मेरे ऊपर अब तक कोई संगीन आरोप नहीं है। लेकिन पूर्व सांसद पप्पु यादव पर तो 32 अपराधिक मामले दर्ज है और उनपर 70 धाराएं लगी है। किसी भी राजनीति अपराधी से लड़ना थोड़ा कठिन होता है। .
ये बीजेपी की नहीं, मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है
भाजपा सांसद ने कहा कि ये मेरी व्यक्तिगत प्रेस कॉन्फ्रेंस है, ये बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं है. मैंने पंजाब यूनिवर्सिटी से छात्र राजनीति की शुरुआत की। 1990 में बिहार से विधायक बना उसके बाद में 4 बार सांसद रहा और 2 बार विधयाक रहा. मैं शुक्रगुार हूं कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को भी ये सब मौके मिले. जिन लोगों का पिछले 30 वर्षों में दमन हो रहा है मैं उनकी आवाज बनकर आया हूं. पप्पू यादव का नाम लिए बिना कहा, इस समय सब लोग मदद में लगे हुए हैं, ऐसा नहीं है कि कोई अकेला काम कर रहा है.
श्पप्पू यादव के ऊपर 32 आपराधिक मुकदमेश्
पप्पू यादव पर निशाना साधते हुए रूडी ने कहा कि उनके (पप्पू यादव) ऊपर 32 आपराधिक मुकदमे हैं, लेकिन मेरे ऊपर एक भी मुकदमा नहीं है. पप्पू यादव के खिलाफ शायद ही कोई ऐसी धारा हो जो न लगी हो. मुझे पता है कि राजनीतिक अपराधी से लड़ना कितना मुश्किल होता है., रूडी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, अजित सरकार हमारे साथ विधयाक थे उनका मर्डर हुआ, उसके बाद पप्पू यादव जेल में रहे लेकिन बाद में रिहा हो गए. मार्च में इनके खिलाफ वारंट जारी हुआ था, उस समय भी पप्पू यादव ने बोला कि मैंने इनको जेल भेजा लेकिन मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है.
ज्यादातर एम्बुलेंस की फिटनेस खत्म हो चुकी है
रूडी ने दावा किया कि देश में अगर सबसे अच्छा एम्बुलेंस नेटवर्क कहीं है तो वो उनके संसदीय क्षेत्र में है. उन्होंने अपने घर में एम्बुलेंस मिलने के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. रूडी ने कहा कि वे 10 वर्षों से लोगों तक एम्बुलेंस पहुंचा रहे हैं. एम्बुलेंस पंचायतों में बांटी गई थीं. जो एम्बुलेंस खड़ी मिलीं उनमें से ज्यादातर की फिटनेस खत्म हो गई थी या किसी का बीमा नहीं था. उन्होंने कहा कि वे पहले ही डीएम को इस बाबत जानकारी दे चुके थे कि एम्बुलेंस का ड्राइवर नहीं है. इसके अलावा पप्पू यादव द्वारा ड्राइवर भेजे जाने को लेकर राजीव रूडी ने कहा कि कोई ड्राइवर मेरे पास नहीं आया है.।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here