बोले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को पार्टी नेताओ के साथ चुनाव में मिले हार की समीक्षा की। समीक्षा बैठक खत्म होने के बाद उन्होंनेे पत्रकारो से कहा, देश के किसान माोदी सरकार के काले कृषि कानून के खिलाफ आॅडारी बाॅर्डर पपर ढ़ड में अनशन पर बैठेे है, और केंद्र सरकार मस्त है। और तो और केंद्र किसानो के आंदोलन में फूट भी डाल रही है, देश के किसान है, अपने हक के लिए धरना पर बैठे है। आरजेडी के दो वरिष्ठ नेता भाई बीरेन्द्र और रजनीकांत यादव ने कहा, किसान के बदौलत मोदी है, एक किसान ने तो केंद्र हठधर्मिता के कारण सुसाइड भी कर लिया है, फिर भी केंद्र सरकार किसानो के लिए खामोश है ओर अपनी जिद्द पर अड़ी है।