होमगार्ड के जवान ने की खुदकुशी

0
454

गोपालगंज टाउन थाने में में तैनात होमगार्ड जवान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। होमगार्ड जवान ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मारकर घटना को अंजाम दिया। टाउन थाने में घटना के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसपी आनंद कुमार को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर एसपी समेत तमाम वरीय अधिकारी थाने पहुंचकर जवान के खुदकुखी के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
सैप जवान ने भीं गोली मारकर की खुदकुशी
इससे पहले दिसंबर 2020 में सासाराम के नौहट्टा थाना में पदस्थापित सैप जवान ने परिवारिक कलह से थाने के बैरक में ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक वैशाली जिला का शिवकुमार ओझा बताए जा रहे हैं। घटना का कारण रिवारिक विवाद बताया जा रहा है। जवान खुदकुशी के दिन ही घर पर छुट्टी बिताकर वापस अपने बैरक लौटा था। जवान की छुट्टी 22 दिनों का सेंक्शन था लेकिन वो छः दिन में ही आ गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here