अंबाला सिविल कैंट में हुए भर्ती
हरियाणा के स्वास्थ मंत्री अनिल विज 15 दिन पहले तीसरे चरण में वैक्सीन लगवाई थी, लेकिन शनिवार को वे फिर कोरोना संक्रमित हो गए, उन्हें इलाज के लिए वहा के अंबाला सिविल कैंट अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है उन्होंने यह सूचना खुद ट्विट कर दी है, मंत्री को फिर पाॅजेटिव निकलने के बाद बन रहे वैक्सीन पर सवाल उठने लगा। हालांकि वे पूर्व में कोवैक्सीन दो डोज लेे चुके थे, लेकिन तीसरे चरण के डोज के बाद पाॅजेटिव निकल गए। हालांकि आईएमए के पूर्व उपाध्यक्ष डा0 डीआर राय का कहना है कि अभी बन रहे वैक्सीन पर सवाल उठना ठीक नही होगा। क्योंकि उन्हें दो चरणो में दिए गए वैक्सीन के डोज से कुछ नही हुआ था, फिर भी वैक्सीन लगाए जाने के 15 दिनोे के बाद कोरोना होना यह एक जांच का विषय हो गया है।