नवीन सिनेमा के पास बैंक जमा करने जा रहे व्यवसायी पर हमला
बिहार के हाजीपुर में नगर थाना क्षेत्र के नवीन सिनेमा के पास गली से लूटपाट का मामला सामने आया है। जहां बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे व्यवसायी से बदमाशों ने हथियार के बल पर करीब 16 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद बदमाशों ने एक गोली भी चलाई जो किसी को लगी नहीं।पीड़ित व्यवसायी कुमार ने बताया कि वह अपने प्रतिष्ठान पर से पैसा जमा करने बैंक जा रहे थे। इसी दौरान गली में बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर उनसे 15 लाख 85 हजार चार सौ रुपये लूट लिए। घटना की सूचना पर पहुंचे नगर थाना अध्यक्ष जांच में जुट गए।