हाईकोर्ट से राजद सुप्रीमो को जमानत

0
917
lalu-pr

रिश्तेदार और पार्टी के लोग खुश
झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को देवधर कोषागार में हुए घोटाले में राजद सुप्रीमो के वेल अर्जी पर सुनवाई करते हुए उन्हें शसर्त जमानत दे दी, कोर्ट ने उनके वकील को इसके लिए अदालत में वतौर जुर्माना 5 लाख जमा करने को कहा, हाईकोर्ट के इस आदेश से राजद सुप्रीमो को थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन फिलहाल वे जेल में रहेंगे। क्योंकि उन्हें अभी दो अन्य चाईबासा और दूमका कांड में मिली सजा में जमानत नही मिली है। लेकिन दूमका और चाईबासा कोषागार मामले में इस जमानत के बाद राहत मिल सकती है। राजद सुप्रीमो के जमानत मिलने पर उनके परिवार, रिश्तेदार और पार्टी के लोग काफी खुश है, राजद के प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव, वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव ने कहा, सत्य सिर पर चढ़ कर बोलता है, अगर उन्हें चुनाव से पहले जमानत मिल गयी होती तो लोकसभा चुनाव का आए परिणाम कुछ और होता। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उनके जमानत पर खुशी का इजहार करते हुए कहा, लालू यादव गरीबो का आवाज है, उनके जमानत मिलने से गरीबो में काफी खुशी है, आरजेडी विधायक भाई बीरेन्द्र ने कहा, बहुत जल्द लालू यादव दोनो कांड से भी निकल जाएंगे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here