तीन आईएएस का भी हुआ तबादला
पटना हाईकोर्ट दुर्गा विसर्जन के दौरान गोली कांड में मारे गए अनुराग पोद्दार के परिजनो के याचिका उपर सुनवाई के दौरान सभी सबंधित अधिकारियों को बदलने का आदेश दिया, हाईकोर्ट के आदेश पर मुंगेर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित बिहार के तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। मुंगेर एसपी अब समस्तीपुर के एसपी का कार्यभार संभालेंगे। वहीं समस्तीपुर के एसपी विकाल वर्मन को पटना रेल का एसपी बनाया गया है। इसके अलावा पटना रेल के एसपी जगुनाथरेड्डी को मुंगेर के एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गृह विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। कोर्ट ने सीआईडी को चार हफ्ते के अंदर बंद लिफाफे में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा था। मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रव की घटना हुई थी। इस घटना में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे। इसके बाद मुंगेर की तत्कालीन एसपी लिपि सिंह की जगह मानवजीत सिंह ढिल्लो को जिले की कमान सौंपी गई थी।