बोले पूर्व डीप्टी सीएम सुशील मोदी
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने पटना में सोमवार पत्रकारो सेे बात ककरते हुए कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कहा वह सही है, वे फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन भाजपा और जदयू के नेताओं ने कहा, चुनाव उनके विजन और नेतृत्व में लड़ा गया तो नियमत सीएम उन्ही को होना चाहिए, क्योंकि बिहार के लोगो ने उनके चेहरे पर वोट दिया है, एनडीए के सभी नेताओं के कहने पर उन्होंने सीएम पद स्वीकारा। आपको बता दें कि एक दिन पहले रविवार को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश ने ये कहते हुए राजनीति में सबको चैंका दिया था कि वर्ष 2020 के चुनाव के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं थी। उन्होंने भाजपा नेतृत्व के समक्ष भी यह बात रखी थी कि वे मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते हैं। भाजपा की ओर से ही कोई मुख्यमंत्री बने। पर, भाजपा नेतृत्व इस पर राजी नहीं हुआ और मुझे पर मुख्यमंत्री बनने का दबाव डाला गया।