बोले जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी
जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने पटना में रविवार को चिराग पासवान केे हनुमान वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, हनुमान तो राम भक्त थे, उन्होंने अयाोध्या की हिफाजत की, लेकिन अभी के हनुमान लंका दहन करने के बदले राम की नगरी अयोध्या को दहन करने पर लगी है, वह व्यक्ति कैसे राम भक्त हनुमान हो सकता है।