अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
शुक्रवार से शुरु होने जा रही बिहार विधानसभा का बजट सत्र। सत्र शुरु होने से पूर्व विस अध्यक्ष विजय सिन्हा ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई, बैठक में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कांग्रेस और वामपंथ के नेताओ ने भाग लिया। कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्र ने कहा, सरकार ने नियोजित और वित रहित शिक्षको के साथ धोख किया है, कोरोना टीकाकरण फर्जी हुए है, बिहार में कई ऐसे सवाल है, जो सरकार के लिए नए सत्र में सिरदर्द होगा। विपक्षियों ने जैसा संकेत दिए है, उससे लगता है कि बिधानसभा का बजट सत्र हंगामदार होगा।