सेंटल पार्क होटल के कमरे से मिली दो लाशे

0
601

पुलिस ने बरामद की एक पिस्टल
मुजफ्फरपुर शहर के सेंट्रल पार्क होटल के एक कमरे से दो लाशें मिली है। होटल के कमरा नंबर 301 से मिली लाशें एक युवक और युवती की हैं। लड़की की मांग पर गोली लगी हुई है, जबकि युवक की कनपटी में गोली लगी है। युवक के हाथ में एक पिस्टल भी थी। होटल शहर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार में है। युवक और युवती को सोमवार दोपहर एक बजे तक कमरा खाली करना था। 12 बजे के करीब होटल स्टाफ ने कमरा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। स्टाफ ने होटल मैनेजर को जानकारी दी। फिर कमरे की सिटकिनी खोली गई तब अंदर का दृश्य दिखा। इसके बाद मैनेजर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने कमरे से दोनों शवों के पास से एक पिस्टल और दो खोखे भी बरामद किए हैं। शुरुआती जांच में दोनों के बीच चार साल से अफेयर होने की जानकारी मिली है।
समस्तीपुर में दिव्यांग को मारी गोली, मौत
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है, फिर समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाने के सिजौली, वार्ड-5 के कार्तिक कुमार रजक (25) की बाइक सवार बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सेवानिवृत शिक्षक शिवशंकर रजक का पुत्र था। वह दोनों पैर से विकलांग था। घटना चकबहाउद्दीन पंचायत स्थित मंगल हाट के पास रविवार शाम में हुई। सूचना मिलने पर एसडीपीओ ने अनुमंडल अस्पताल जा लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस को जांच का निर्देश दिया। वही राजद के वरीय नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, बिहार में अपराधियों का राज है, नीतीश सरकार की पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में नकामयाब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here