सूबे में होगा पंचायत चुनाव ई-ईपिक से

0
589
biharpanchyat

डाउन लोड हो जाएंगे 6 मार्च को
बिहार के ग्रामीण क्षेत्रो में 14 लाख 35 हजार 46 नए मतदाताओं को ई-ईपिक से पंचायत चुनाव में लाभ होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के सीईओ को तत्काल की इसकी व्यवस्था करने को कहा है, निर्देश के आलोक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, ने सभी जिलों में छह एवं सात मार्च को ई-ईपिक डाउनलोड कराने का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थित एक लाख 4 हजार बूथों पर यह अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के बाद 15 मार्च तक सभी नये मतदाताओं को शतप्रतिशत ई-ईपिक उपलब्ध कराया जाना है।
औसतन 13 नये मतदाता प्रति चुनाव क्षेत्र जुड़ेंगे
पंचायत चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता ही शामिल होंगे। ऐसे में ई-ईपिक प्राप्त करने वाले मतदाता नामांकन के लिए प्रस्ताव से लेकर प्रत्याशी बनने तक इसका उपयोग कर सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र के सभी नये मतदाताओं के नाम सभी 1,14,476 चुनाव क्षेत्रों में शामिल किया जाना है। इस प्रकार, औसतन प्रति प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र में करीब 13 मतदाताओं के नाम जोड़े जाने हैं।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here