सूबे के सभी जिले हुए रेड और ऑरिन्ज जोन

0
671
nitishhh

सीएम नीतीश ने किए एलान
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में पत्रकारो सें कहा, बिहार के किसी हिस्से को ग्रीण जोन में नही रखा जाएगा। बिहार के सभी जिले दो जोन रेड और ऑरिन्ज में रखे गए है, लाॅक नियमो का जो कोई उल्लंधन करेंगे, उनके खिलाफ सभी एसपी को कार्रवाई करने का आदेश दिए गए है, सीएम ने कहा, केंद्र ने जो गाईड लाईन दिए है, उसके आलोक में लाॅक नियमो के लिए तीन जोन बनाए गए है, उसमें ग्रीण वाले शहरो को लाॅक नियम में थोड़ी छूट दी गयी है, और अन्य दो जोन कोई रियायत नही दी गयी है, बिहार में कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे है, ऐसी हालत में कोई छूट देने का सवाल कहा है। दुकान खोलने के लिए जो पूर्व में नियम दिए गए है, उसके अनुसार ही खुलेगा।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here