सूबे के सभी अस्‍पतालो में हो ब्‍लैक फंगस का इलाज

0
470
nitish

बोले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

INAD1

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जीविका दीदियों, ब्लैक फंगस और चक्रवाती तूफान यास को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौर में जीविका दीदियों के योगदान को सराहा। सीएम ने कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस के मामलों में वृद्धि हो रही है इसलिए सभी अस्पतालों में इसके इलाज की व्यवस्था की जाए। चक्रवात तूफान यास को लेकर नीतीश ने कहा कि विभागों एवं जिला प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है। जीविका दीदीयों के योगदान की सराहना करते हुए सीएम ने कहा, ‘जीविका की यात्रा वर्ष 2006 से महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के सपने के साथ शुरू हुई थी। तब से लेकर अब तक 10 लाख 27 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 1 करोड़ 27 लाख से ज्यादा परिवार इसमें जुड़ चुके हैं। राज्य के विकास में एवं खासकर कोरोना संक्रमण के दौरान भी ‘जीविका’ दीदियां महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। ‘जीविका’ की यह यात्रा हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।’  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here