सूबे के थाने से खत्म हुआ मूंसी राज

0
726
dg

स्टेशन डायरी लिखा तो कार्रवाई
बिहार के लोगो को थाने में कार्वन और कागज के लिए अब खर्च नही करना होगा। पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने गुरुवार को सूबे की थाने में सुधार लाने के लिए कई आदेश जारी किए है, लाॅ एंड आर्डर में भी सुधार लाने के एसपी/एसएसपी को आदेश दिए है। मुख्यालय के एडीजी लाॅ एंड आॅर्डर ने कहा, थानेेदार जो जो पहले थाने कें सिपाहियों को स्टेशन डायरी लिखने की जिम्मेवारी दे देते थे, उस व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है, थाने का गहना होता है स्टेशन डायरी और उसे अधिकारी बदले सिपाहियों को छूने का कोई अधिेकार नही है। नए आदेश जो दिए गए है, उसमें सभी एसपी/एसएसपी को यह जिम्मेवारी अवर निरीक्षक या एएसआई को सुपुर्द करने का आदेश दिए गए है। मुख्यालय के समक्ष कई ऐसे मामले आए है जिसमें मूंसी तो केस ले लेते है, लेकिन उसे दर्ज नही करते है, जो एक संगीन अपराध है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here