सूबे का दौरा करेंगे लालू के बडे लाल तेजप्रताप

0
461
rjd-and-tej

बढाएंगे के पिता के खोय जनाधार को

INAD1

राजद सुप्रीमो लालू के बडे लाल  पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अपनी पार्टी में एक खास मुकाम हासिल करने के लिए लगातार प्रयत्नशील नजर आते हैं। इसके लिए वे तरह-तरह से प्रयास करते हैं। इसी क्रम में उन्होंने जनशक्ति परिषद का गठन किया है। समय-समय पर इस संगठन के बैनर तले कई तरह के आयोजन भी किए जाते हैं। पिछले दिनों तेजप्रताप यादव ने पूरे राज्य का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं व छात्रों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्​दों को उठाया। इसके समाधान की मांग वर्तमान सरकार से की। अब उन्होंने अपने जनाधार को और मजबूत करने की योजना तैयार की है। इसके लिए एक रोडमैप भी बनाया है। माना जा रहा है कि इस रास्ते पर चलकर वे पार्टी के अंदर अपनी एक दमदार उपस्थिति दर्ज कराने में सफल होंगे। अपने संगठन को पूर्वी चंपारण में और मजबूत करने के लिए उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता ओझा संजय सत्यार्थी को जनशक्ति परिषद का प्रधान कार्यालय सचिव सह पूर्वी चम्पारण का जिला संगठन प्रभारी मनोनीत किया है।  जिला संगठन प्रभारी सत्यार्थी ने पत्रकारों को तेज प्रताप यादव के विजन से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वे किस तरह की राजनीति करना चाहते हैं? वे राजनीति में युवाओं व वंचितों की अधिक भादीदारी चाहते हैं। जिससे समाज को सही दिशा मिल सके। कहा, पूर्वी चंपारण जिले में जनशक्ति परिषद से 10 हजार लोगों को जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव के निर्देश पर सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी गई है। अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जा रहा है। जब सदस्यता अभियान पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद इस संगठन को बूथ स्तर पर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पंचायत और प्रखंड कमेटी का गठन किया जाएगा। सत्यार्थी ने कहा कि जिले के छात्रों, नौजवानों, किसानों व गरीबों में तेज प्रताप के प्रति बड़ा उत्साह है। उनका मानना है कि तेज प्रताप ही सही मायने में लालू प्रसाद यादव की विचारधारा को आगे बढ़ा सकते हैं। इसे देखते हुए जल्द ही पूर्वी चंपारण जिले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव का दौरा कराया जाएगा। मौके पर अमित कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अश्विन कुमार, प्रदेश सचिव अरविंद कुमार, प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु आदि लोग मौजूद थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here