बोले भावी डिप्टी सीएम तार किशोर
बिहार के भावी डिप्टी सीएम तार किशोर ने पटना में सोमवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, सोमवार को राजभवन में नीतीश कुमार के नए मंत्रीमंडल का शपथ होना है, उन्हें और रेणु देवी को डिप्टी सीएम के रुप मेें शपथ लेना है, सुशील मोदी के सवाल पर उन्होंने कहा, उन्होंने ही मेरे नाम का प्रस्ताव दिया है, वे एक वरीय नेता है, और उनसे मैै काफी कुछ सिखा हैै, भाजपा में न कोई बड़ है और न छोटा। सभी एक समान है।