सुशासन बाबू समझ गए हकीकत, छोड़ रहे राजनीति

0
753

बोले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने पटना में शुक्रवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, सुशासन बाबू 15 साल से बिहार के गद्द्ी पर रहे, कुछ नही किए, वे काफी थक गए है, पहले वे जमीनी हकीकत नही समझ पाए थे, दो चरणो के चुनाव के बाद हकीकत समझ गए तो छोड़ रहे है राजनीति। वही दूसरी ओर आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, उन्हें तो अंतिम चुनाव का एलान चुनाव से पहले ककर देना चाहिए था, लेकिन देर से किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here