बोले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने पटना में शुक्रवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, सुशासन बाबू 15 साल से बिहार के गद्द्ी पर रहे, कुछ नही किए, वे काफी थक गए है, पहले वे जमीनी हकीकत नही समझ पाए थे, दो चरणो के चुनाव के बाद हकीकत समझ गए तो छोड़ रहे है राजनीति। वही दूसरी ओर आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, उन्हें तो अंतिम चुनाव का एलान चुनाव से पहले ककर देना चाहिए था, लेकिन देर से किए।