बोेले सीएम धर्य रखे, जरुर मिलेगा इंसाफ
बॅालीवुड केे सुपर स्टार दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के पिता के0के0 सिंह बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलनेे गए, सुशाांत मामले पर सीएम से उनकी एक घंटे तक बात हुई, सीएम ने बातचीत के दौरान कहा, मुंबई पुलिस पर लोगो की भरोसा उठ चुका है, आपके कहनेे पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है, आप धर्य रखेे, सीबीआई सही दोषियों केे खिलाफ जरुर कार्रवाई करेगी। देेश की जनता सुूशांत के साथ है।