भूख हड़ताल पर बैठे गणेश-अंकित
सुशांत के इंसाफ के लिए शुक्रवार को मुंबई से दिल्ली तक जनआंदोलन शुरु हो गए है, दिल्ली के जंतर-मंतर के पास सुशांत के हजारो फेंस पहुंचे और हत्यारो को फांसी देने की मांग कर रहे है, सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए उनके दो दोस्त गणेश और अंकित तीन दिनोे के लिए जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठ गए है, वही पटना में कारगील चैक के पास हजारो लोेग सुशांत कोे इंसाफ दिलाने के लिए सत्याग्रह पर बैठे है, दिल्ली में गणेश ने पत्रकारो से कहा, जब तक हत्या का केस दर्ज नही होता, उनका आंदोलन चलता रहेगा। सुशांत के कातिल अभी तक पकड़े नही गए है।