सुशांत केेस: सीबीआई जांच की अनुशसा भेजा केंद्र को

0
661
nitish-ku

बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेे पटना में सोमवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, सुशांत केस की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश केंद्र से कर दी गयी है, सुशांत की मौत हुए एक महीने से ज्यादा हो गए, लेकिन मुंबई पुलिस ने अभी तक कुछ नही किया, उल्टे बिहार से गए जांच अधिकारियों के साथ मुंबई पुलिस ने दुब्रव्यहार किया। सीबीआई जांच होेने के बाद सच सामने आ जाएगा। जांच के लिए बिहार के एक युवा आईपीएस को क्वाॅरेंटीन कर दिया गया, जबकि पुलिस को बिहार से गए अधिकारियों कोे जांच में सहयोग करना चाहिए था, सीएम ने कहा सुशांत केे पिता बिहार में एफआईआर कराए है तो बिहार पुलिस को जांच करने का पुरा हक है, और मुंबई्र कोई भारत से अलग नही है।

INAD1

बड़े चेहरे को बचाना चाह रही मुंबई पुलिस
बोले बीजेपी विधायक नीरज सिंह

सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई सह बीजेपी विधायक नीरज सिंह बबलू ने पटना में पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा, मुंबई पुलिस वहा के कुछ बड़े चेहरे के दबाब में सुशांत केस को दबाना चाह रही है, कांड हुए 45 दिन से ज्यादा हो गए लेकिन वहा की पुलिस कुछ नही की, चाचा ने फरवरी में ही मुंबई पुलिस काो सुशांत की जान पर खतरे की सूचना दी थी, लेकिन वहा की पुलिस कुछ नही किया, परिवार के लागो को मुंबई पुलिस पर से भरोसा उठ चुका है, क्योंकि वहा की पुलिस अभियुक्त की भाषा बोल रही है, सुशांत केस की पड़ताल के लिए मुंबई गए बिहार पुलिस के अधिकारियों को अपमान किया गया, बिहार के डीजीपी ने मुंबई पुलिस कोे सूचित कर वहा सुशंात केस की पर्यवेेक्षण केे लिए एक तेज तर्रार युवा आईपीएस को भेजा, लेकिन उन्हेें मुंबई पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया। एक अन्य सवाल पर नीरज ने कहा, बिहार सरकार के सीबीआई जांच के फैसले से परिवार के लोेग खुश है।ं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here