ताला के सवाल उलझ गए दीपेश और नीरज
सुशांत केस में सीबीआई अधिकारियोें ने मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सोमवार को फिर केशव, दीपेश, नीरज औैर सिद्धार्थ पीठानी का बयान लिया, वहा रिया के भाई शौविक भी पहुंचा, सीबीआई ने पहले सभी से अलग-अलग पूछताछ की, अधिकारियों ने फिर तीनो को एक साथ बैैठाकर पूछताछ की तो कई बड़े खुलासा हुआ। ताला खोलने केे सवाल पर नीरज और दीपेेश आपस में उलझ गए, तो पीठानी नेे दोनो को शांत कराया। सीबीीआई सूत्रो की माने तो तीनो से 8 बिन्दुओ पर सवाल किए गए तो सभी के बयान में काफी अंतर है, रिया के भाई से अलग पूछताछ चल रही है, गेस्ट हाउस से सीबीआई की एक टीम कूपर अस्पताल केे लिए चल दिया है, फिलहाल सभी से पूछताछ चल रही है।