सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला
तो जित गया सच और झूठे के मूंह पर कालिख लग गए, बुधवार को सुबह 11 बजे सुप्रीम कोर्ट ने दिवंगत सिने स्टार सुशांत केस की जांच सीबीआई को सुपूर्द कर दी, फैसला सुनाते हुए जस्टिस ़ऋषिकेश राॅय ने कहा, कि मुंबई पुलिसस ने बिहार पुलिस को जांच में कोई सहयोग नही किया है, सुशांत केस मेें मुंबई पुलिस को सीबीआई को जांच में सहयोग करने को कहा है, सुप्रीम फैसला आने से पूर्व मुंबई सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, एसी के फेैसले का काॅपी मिलने के बाद तय करना है कि इस मामले में आगे क्या करना है। वही दूसरी ओर सिर्फ शिवसेना को छोड़ कल तक सीबीआई जांच का विरोध कर रहे कांग्रेस और एनसीपी भी सीबीआई जांच के पक्ष में आ गए है।