बोले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने पटना में रविवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, उद्वव सरकार के इशारे पर मुंबई पुलिस नाच रही है, दिवगंत सुशांत बिहार का होनहार सपूत था, जो बाॅलवूड में तहलका मचा रखा था, साजिशन उसकी हत्या कर दी गई, लेकिन मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत को आत्महत्या मान केस बंद कर दी, सुशांत के पिता ने बेटे की मौत की मामले बिहार के थाने में दर्ज करायी तो मुंबई पुलिस के होस उड़ गए, एक सवाल पर मांझी ने कहा, इंसाफ वहा होता तो सुशांत के पिता क्यो बिहार में केस करते है, मांझी ने कहा उद्वव सरकार के इशारे पर बिहार से जांच के लिए पुलिस अधिकारियों को जांच नही करने दी, और तो और बिहार से गए एक आईपीएस को क्वाॅरेंटीन कर दिया गया, एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा बिहार और केंद्र सरकार को सीबीआई जांच कराने का पूर्ण अधिकार है, राउत के सवाल पर मांझी ने कहा उनके कहने से देश का संविधान नही चलता है और सीबीआई जांच से मुंबई सरकार क्यो भाग रही है।