बोलेे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार केे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेे पटना में बुधवार कोे सुशांत केस पर पत्रकारो केे सवाल पर कहा, देेश के सर्वोच्च अदालत के फैसले से सिद्ध हो गए कि बिहार में सुशांत के पिता ने जो केस किए वह सही है, आए सुप्रीम आदेश सेे दुध का दुध औैर पानी का पानी हो गया, देश के सुप्रीम अदालत में मुंबई्र सरकार ने क्षेत्र के सवाल पर जो सवाल उठाया था और अदालत में कहा घटना मुंबई की है तो बिहार पुलिस सुशांत केस की जांच कैसे करेगी, मुंबई सरकार की इस दलील को सर्वोच्च अदालत ने सिरे से खारिज कर दिया और बिहार सरकार की सीबीआई जांच की अनुशंसा पर मुहर लगा दी। सीएम ने एक अन्य सवाल पर कहा सुशांत केस के मामले मेें बिहार सरकार ने कोेई राजनीति नही की है, कोई कांड होगा तो सरकार कार्रवाई करेगी। चुनाव से इसे जोड़ा जाना गलत है।