12 वीं की प्रैक्टिल 1 मार्च से शुरु
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को सीबीएसई वोर्ड परीक्षा के तारिखों का एलान करते हुए कहा, 10 वी और 12 वी की परीक्षाए 4 मई से शुरु हो जाएंगे, जो 10 जून तक चलेगी। 15 जुलाई तक आएंगे दोनो परीक्षा का परिणाम। दोनो परीक्षाए समान्य तौर पर लिए जाएंगे, सरकार ने आॅन लाईन परीक्षा की व्यवस्था खत्म कर दी है, एक मार्च को 12 वीं की प्रैक्टिल की परीक्षाए शुरु हो जाएगी। जल्द ही विषयवार परीक्षाओ का डेट सीट का एलान कर दिया जाएगा।