कैन्हैया बीजेपी के थे मुखर बिरोधी
बिहार में सीपीआई के स्टार प्रचारक और जेनेयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार सोमवार को पटना आए और सीधे चल दिए जेडीयू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह मंत्री अशोक कुमार चैधरी से मिलने। कन्हैया लगभग एक घंटे तक मंत्री से बाते की, हालांकि कन्हैया के इस मुलाकात पर महागठबंधन के नेताओ ने चूप्पी साधते हुए कुछ बोलने से इंकार कर दिया है, कैन्हैया के इस मुलाकत दसे सीपीआई खेमे में भी हलचल है, क्योंकि सीपीआई ने कन्हैया को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरा था, कन्हैया ने मंत्री को कड़ी टक्क्र दिया था, लेकिन कम अंतरो में कन्हैया चुनाव हाड़ गया। चर्चा है कि कन्हैया बहुत जल्द पार्टी को छोड़ जेडीयू का दामन थाम सकते है, वैसे वे बिजेपी के प्रवल विरोधी माने जाते है।