सीतामढ़ी में मिला एक कोरोना पाॅजेटिव, हड़कंप

0
697
corona

सीमाएं सील, आंकड़े हुए 366 पार
बिहार के सीतामढ़ी में भी मौलाना साद के कोरोना बम बिस्फोट होना शुरु हो गए है, वहा एक कोरोना पाॅजेटिव केस सामने आए है, वहा कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद प्रशानिक महकमें में हड़कंप है, वहा के डीएम ने शिवहर, और मुजपफरपुर सभी सीमाएं सील कर दी है, और सभी पुलिस अधिकारियों को चैकस रहने का आदेश दिए है, मुजपफरपुर के डीएम पहले ही सभी संवेदशील सीमाएं सील कर दी है। यातायात पर भी रोक लगा दी है, बिहार में तेजी से कोरोना पांव पसारना शुरु कर दिया है, आंकड़े पहुंच गए है 366 के पार। , कड़ी चेतावनी के बाद भी बिहार के अधिकांश जिलो में लाॅक नियमो का धज्जिया उड़ रही है, और मुजपफरपुर के कल्याणी, खादीभंडार रोड, गोशाला, मोतिझील और जवहर लाल रोड इस कोरोना बंदी में भी गुलजार है, पुलिस चैकस होती तो शहर के बाजारों में भीड़ नही उमड़ती। कोरोना के आंकड़े रुकने के बदले और बढ़ते जा रहे है, मंगलवार की देर रात बिहार में कोरोना के फिर 22 नए मरीज सामने आए है, और कोरोना का बढने का रप्फतार यही रहा तो 400 के आंकड़े छूने में दिल्ली दूर नही है, मुंगेर में 90 से बढ़कर 92 हो गए, पटना में 39, बक्सर में 26, कैमूर में 18, गोपालगंज में 18, नालंदा में 35, सीान में 30, भोजपुर और बेगुसराय में 9-9 हो गए है, झारखंड में भी तेजी से कोरोना मरीजो के आंकड़े बढ़ रहे है, मंगलवार को वहा कोरोना के दो और नए मरीज सामने आए है, वहा के आंकड़े बढ़कर 105 हो गए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here