बोले एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान
एलजेपी सुप्रीमो सह सांसद चिराग पासवान रविवार को सीतामढ़ी के पुनौरा में मां सीता की पूजा करने के बाद वहा पत्रकारो से बात करते हुए कहा, अयोध्या के तर्ज पर सीतामढ़ी में मां सीता की भव्य मंदिर बनेगी। 15 साल नीतीश सत्ता में रहे लेकिन उन्होंने मां जानकी के मंदिर पर ध्यान नही दिया। बिहार में बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनने जा रही है, इसमें कोई संदेह नही है, इसवार के चुनाव में जेडीयू का पत्ता साफ हो जाएगा। जनता नीतीश के झूठे वादे से आक्रोशित है, नीतीश को दिल्ली जाने में कोई एतराज नही होना चाहिए, बिहार में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनी तो एलजेपी को उसमें कोई पद नही चाहिए।