चिराग खेमे में मचा हड़कंप
बिहार में चुनाव के बाद नए-नए मोड़ आ रहे है, बिहार के पूर्व दबंग सांसद सूरज भान सिंह के रिश्तेदार का भाई और एलजेपी सांसद चंदन सिंह सोमवार को अचानक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले, उनके मिलने के बाद एलजेपी सांसद चिराग पासवान के खेमे में भूचाल आ गया, पूर्व सांसद और वर्तमान सांसद चंदन सिंह दोनो एलजेपी के चाणक्य है, हालांकि चंदन सिंह ने सीएम से मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है और कहा कि वे नवादा के विकास के सवाल पर मिलने गए थे, लेकिन सूत्रो की माने चंदन की सीएम से भेंट एलजेपी में बहुत जल्द रंग लाएगा। चंदन सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के खास थे, और बिहार में राजनीति के क्षेत्र में उनकी खास पहचान है, कहा जाता है कि चुनाव में हार के बाद सूरज भान और चंदन को चिराग से खटपट चल रही है। वही भाजपा के वरिष्ठ नेता सह वरीय अधिवक्ता राहुल कुमार ने कहा, अभी देखिए आगे क्सा होता है, कई आरजेडी के बडे नेता भी कतार में है।