बोले आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते। बिहार में बेरोजगारी का मुद्दा उन्होंने काफी पहले से बना रखा है। अब इसी को लेकर मुख्यमंत्री को तेजस्वी यादव ने अपनी राय दी है। युवा पीढ़ी के विकास का पूरा खाका बता दिया है। तेजस्वी ने मंगलवार को एक वीडियो ट्वीट किया है। पत्रकारों के रोजगार से जुड़े एक सवाल पर नीतीश कह रहे हैं कि तेजस्वी से पूछिए और जो वो कहें छापिए। वीडियो को कोट करते हुए तेजस्वी ने कहा है कि एक कापी और कलम पास रख मुझे बुलाइए, मैं सब बताऊंगा। अपने ट्वीट में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लिखा, ऐसा है आदरणीय नीतीश जी, एक कापी और कलम पास रखकर मुझे बुलाइए। मैं बताऊंगा कि बिहार के युवाओं को कब, कितना, कैसे, क्यों और कहां नौकरी व रोजगार देना है? बिहार में कैसे आइटी पार्क और उद्योग-धंधे लगाने हैं? कैसे क्लस्टर आधारित औद्योगिक विकास करना है? कैसे पलायन रोकना है? तेजस्वी ने कहा कि बिहार को अब आपकी संकीर्ण, रूढ़िवादी और कालग्रस्त सोच नहीं चाहिए। दरअसल एक पत्रकार ने नीतीश से सवाल किया था कि तेजस्वी यादव का कहना है कि बिहार सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं। उपलब्धियां दिख नहीं रही हैं, कैसे 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। इसी के जवाब में नीतीश ने कहा कि उन्हीं से पूछिए और जो वो कहें उसे खूब छापिए। वही दूसरी ओर आरजेडी अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह वरीय अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, बिहार के सीएम कुछ करने के बदले सिर्फ बाते बना जानते है, सरकारी कार्यालयों में लाखो पद रिक्त है, लेकिन रोजगार के लिए युवक दर-दर की ठोकरे खाते फिर रहा है ।