बोले आरजेडी विधायक भाई बीरेन्द्र
आरजेडी विधायक भाई बीरेन्द्र ने पटना में सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, पूर्व मंत्री रधुवंश बाबू वेंटिलेटर थे, और न जाने उन्होंने वैसी हालत में कैसे चिट्ठी लिख दी, बिहार में चुनाव होना है, और बिहार केे सीएम ने चुनाव को लेकर एक बड़ी राजनीति खेल-खेली है, रधुवंश बाबू जिंदा होते तो सच सामनेे आ जाता। रधुवंश बाबू जेेपी आंदोलन के दौरान लालू जी के करीब आए थे, और वे शुरु से बिहार के सीएम के खिलाफ बोलते रहे है। उन्होंने कहा रधुवंश बाबू एक महीने से ज्यादा दिनो तक पटना के एम्स में भर्ती रहे, उस समय लोगो से बाते भी करते थे, लेकिन उस भी उन्होंनेे आरजेडी के खिलाफ कुछ नही बोला। पटना एम्स केे डाॅक्टरो ने उन्हेें हालात बिगड़ने के बाद दिल्ली के एम्स मेें भेज दिया, वहा पूर्व मंत्री को आईसीयू में रखा गया, वेेंटिलेटर पर पड़े थे, ऐसी हालत में कोई कैसे चिट्ठी लिख सकता है, यह सोचने की बात है, एक सवाल पर विधायक ने कहा, सीएम ने पूर्व मंत्री रधुवंश बाबू के पुत्र को एमएलसी बनाने का वादा किया है, चुनाव में भजाने के लिए सीएम ने एक बड़ी चाल चली है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, रधुवंश सिंह पक्के समजवादी और गरीबो के नेता थे, और वेे सिद्धांत पर चलने वाले थे, सिद्धांत से समझौैता कर लिए होते तो कुछ भी हो सकते थे।