बोले सीएम नीतीश कुमार
बैठक खत्म होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुुमार ने शुक्रवार को पत्रकारो के सवालो का जबाव देते हुए कहा, एनडीए की बैठक में बिहार के सीएम तय होना है, सीएम पद के लिए उन्होेंने कोई दावा नही किया है, एनडीए की बैठक में जिसे सीएम बनाया जाएगा, उसे उनकी पार्टी मंजूर करेगी। उन्होंने कहा वे सीएम के लिए बिजेेपी को कभी प्रस्ताव नही दिए।