बोले एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान
एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान पटना में मंगलवार को फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, लोकसभा चुनाव में जब मै जमुई से खड़ा हुआ तो मुझे हराने के लिए सीएम ने एड़ी चोेटी एक कर दिए, लेकिन वहा की जनता ने मुझे फिर चुन लिया, सच बोलने पर मुझे सिखाने की धमकी दी गई, लेकिन मै डरने वाला नही, नीतीश के राज में भ्रष्टाचार बढ़े है, सीएम के के लोग शराब तस्करो से पैसा लेते है, ललेकिन वे कहते है कि उन्हें कुछ पता नही है, चुनाव में उन्हें पता चल जाएगी।