बिहार का होगा सबसेे बड़ा पथ
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेे सोमवार को बिहार का सबसे बड़ा पथ एम्स और दीधा का उद्घाटन करते हुए कहा, चुनाव के कारण इसका लोकापर्ण नही कर पाया था, चुनाव खत्म होने के बाद इसे लोकापर्ण किया, यह पथ 12 किलो मीटर की है, जो महज 8 मिनटो में लोग तय कर लेंगे। यह पथ उतर और दक्षिण बिहार को जोेड़ेगा।ं दोनो तरफ के लोग एक क्षेत्र से दूसरे में असानी से जा सकते है।