सीएम ने किया एम्स-दीध एलिवेटेड पथ का लोकापर्ण

0
474

बिहार का होगा सबसेे बड़ा पथ
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेे सोमवार को बिहार का सबसे बड़ा पथ एम्स और दीधा का उद्घाटन करते हुए कहा, चुनाव के कारण इसका लोकापर्ण नही कर पाया था, चुनाव खत्म होने के बाद इसे लोकापर्ण किया, यह पथ 12 किलो मीटर की है, जो महज 8 मिनटो में लोग तय कर लेंगे। यह पथ उतर और दक्षिण बिहार को जोेड़ेगा।ं दोनो तरफ के लोग एक क्षेत्र से दूसरे में असानी से जा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here