बोेल विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव पटना में शुक्रवार को चुनाव की घेषणा के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, चाचा 15 साल तक बिहार के सीएम रहे, लेकिन उनके कार्यकाल में बिहार कें किसान और हुआ गरीब हो गए है, वे बिहार के लिए अज्ञानी और नकाम सीएम साबित हुए है, बिहार के लाखो युवक रोजगार के लिए दर-दर ठोकरे खा रहे है, सरकारी आॅफिसो में लाखो पद खाली है, लेकिन नियुक्ति के लिए विज्ञापन नही निकाले गए, वित रहित काॅलेज के कर्मियो के लिए भी इस कोरोना काल में चाचा ने कुछ नही दिया। कहने के लिए अनुदान तो दे दी गई, लेकिन अभी तक काॅलेजो को कुछ नही मिला। आरजेडी के वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव ने कहा, बिहार के सीएम झूठ बोलने में माहिर है, उन्होंने नियोजित शिक्षको को भी छला है, एनडीए को झूठ बोलने का नतीजा चुनाव में मिल जाएगा।