सीएम नीतीश कुमार लोगो से नही मिले तो जमकर हुआ बवाल

0
235
nitish


भडका आक्रोश, की आगजनी
बिहार के सीएम नीतीश कुमार लोगो से मिलने के लिए समाधान यत्रा तो शुरू की, लेकिन उनसे मिलने से दूर रहे लोग, हालांकि वे पूर्व कार्यक्रम के अनुसार कटिहार तो पहुचे, लेकिन वहा उनके सुरक्षा में तैनात नौकरशाह ने उनसे लोगो को मिलने नही दिया, इस पर उनसे मिलने आए सैकडो लोग भडक गए, और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे, वहा आए लोगो ने आक्रोश‍ित होते हुए आगजनी और हंगामा भी किया, कुछ दिन पहले भी सीएम को सारण में एक युवक ने काले झंडे दिखाए थे, फिलहाल कटिहार में माहौल गर्म है, वहा के लोगों का आरोप है कि सीएम नीतीश कुमार उनसे नही मिले, सीएम कहते है कि समाधान यात्रा के दौरान वे लोगो की बाते सुनते है, लेकिन उनके कथनी और करनी में फर्क है, सारण में भी एकसा ही हुआ था, जब सीएम कार्यक्रम खत्म करके पटना लौट रहे थे तभी शहर के जोगनिया कोठी के पास एक युवक ने नीतीश को काला झंडा दिखाया. युवक नीतीश के काफिले की गाड़ी के सामने खड़ा हो गया. युवक ने जैसे ही नीतीश को काला झंडा दिखाया, वहां मौजूद पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया.
7 फरवरी को खत्म हो जाएगी यात्रा
तैयार किए गए कार्यक्रम के अनुसार सीएम की समाधान यात्रा 7 फरवरी को खत्म हो जाएगी, वैसे तो सीएम ने यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण से 5 जनवरी को किए थे, यात्रा के दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ आंतरिक बैठक विकास कार्यों की समीक्षा की, यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू होकर छह जनवरी को शिवहर और सीतामढ़ी, उसके बाद 7 जनवरी को वैशाली, 8 जनवरी को सिवान, 9 जनवरी को छपरा, 11 जनवरी को मधुबनी, 12 जनवरी को दरभंगा, 17 जनवरी को सुपौल, 18 जनवरी को सहरसा, 19 जनवरी को अररिया, 20 जनवरी को किशनगंज, 21 जनवरी को कटिहार, 22 जनवरी को खगड़िया, 28 जनवरी को बांका और 29 जनवरी को मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा पहुंची.

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here